Nitish Kumar:
नई दिल्ली, एजेंसियां। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश की राजनीति में हलचल मच गई है। सोमवार रात उनका इस्तीफा राष्ट्रपति भवन पहुंचा, जिसे मंगलवार को स्वीकार भी कर लिया गया। हालांकि उनका कार्यकाल 2027 तक था, ऐसे में अचानक इस्तीफा देना कई सवाल खड़े कर रहा है। इसी बीच बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आया है।
आरजेडी विधायक मुकेश रोशन का दावा
आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने दावा किया है कि नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए ही धनखड़ का इस्तीफा लिया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार में अगले विधानसभा चुनाव से पहले अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है और इसके लिए नीतीश कुमार को केंद्र में पद देने की योजना है। उन्होंने यहां तक कहा कि अगला इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हो सकता है।
इस दावे पर जेडीयू की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। जेडीयू कोटे के मंत्री मदन सहनी ने साफ कहा कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति नहीं बनने जा रहे हैं। वह बिहार के मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने आरजेडी पर मनगढ़ंत बातें फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि एनडीए में जबरदस्ती नहीं होती।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा
सहनी ने यह भी स्पष्ट किया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है, इसमें किसी राजनीतिक साजिश की बात नहीं है। उन्होंने यह अपील भी की कि इस मामले को नीतीश कुमार से जोड़कर देखा जाना गलत है।
इस सियासी घमासान के बीच, बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष SIR (Special Intensive Revision) अभियान को लेकर सरकार को घेर रहा है। विपक्ष इसे जनविरोधी बता रहा है, जबकि सरकार का दावा है कि यह अभियान घुसपैठियों और मृतकों के नाम हटाने के लिए है।
इसे भी पढ़ें
जगदीप धनखड़ के खिलाफ I.N.D.I.A ब्लॉक के 87 सांसदों ने किये हस्ताक्षर