नीति आयोग की बैठक छोड़, विधानसभा चुनाव की बनाई रणनीति
पटना, एजेंसियां। दिल्ली में चल रही नीति आयोग की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल नहीं हुए। उनकी जगह राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा नीति आयोग की बैठक में पहुंचे।
इधर बैठक में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने के कई तरह की चर्चा हो रही है। दिल्ली जाने की बजाय नीतीश कुमार ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को पटना में जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
इस बैठक में झारखंड जेडीयू के अध्यक्ष खीरू महतो और झारखंड प्रभारी श्रवण कुमार समेत अन्य नेता मौजूद थे।
सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक खत्म होने के बाद राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने पत्रकारों से कहा कि झारखंड की सभी 81 सीटों पर पार्टी की ओर से तैयारी की जा रही है।
लेकिन, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड प्रभारी गठबंधन को लेकर बीजेपी नेताओं से बात कर रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में खीरू महतो ने कहा कि अगर निर्दलीय विधायक सरयू राय भी पार्टी के साथ आते हैं तो उनका स्वागत है। जेडीयू झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें