Nitish Kumar:
पटना, एजेंसियां। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य के 1.11 करोड़ पेंशनभोगियों के खातों में कुल 1227 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। यह पहली बार है जब पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दी गई है। इस नई पेंशन राशि का लाभ जून माह से प्रभावी हुआ है।
Nitish Kumar:10 तारीख को मिलेगी राशि
सरकार ने दिव्यांग, वृद्ध और विधवा पेंशनधारियों के लिए इस राशि को बढ़ाया है, जो अब हर महीने की 10 तारीख को उनके खातों में सीधे जमा की जाएगी। राज्य के सभी 38 जिलों, प्रखंड मुख्यालयों, पंचायतों और 43 हजार से अधिक गांवों में इस योजना को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Nitish Kumar:सीएम नीतीश कुमार ने कहा
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “2005 से पहले कुछ नहीं था, लेकिन अब हमने सरकार बनाकर आपके लिए काम किया है। अब हर महीने 10 तारीख को समय पर पेंशन राशि ट्रांसफर होगी।” उन्होंने अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए कि यह राशि समय पर लाभार्थियों के खातों में पहुंचाई जाए।
इसे भी पढ़ें