CM Nitish Kumar Gift:
पटना, एजेंसियां। CM नीतीश कुमार ने बिहार के छात्रों को दिवाली गिफ्ट दिया है। राज्य सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब चार लाख रुपये तक का लोन पूरी तरह ब्याज मुक्त (इंटरेस्ट फ्री) कर दिया है। इसके साथ ही लोन की किश्तों की संख्या 70 से बढ़ाकर 120 कर दी गई है, जिससे छात्रों के लिए लोन चुकाना आसान हो जाएगा।
CM Nitish Kumar Gift: 10 साल में चुकाना होगा लोनः
इस बदलाव का सीधा मतलब यह है कि यदि कोई छात्र स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत चार लाख रुपये का लोन लेने लेते हैं, तो अब उसे इसे 10 साल की आसान किस्तों में चुकाना होगा और कोई ब्याज नहीं लगेगा। इससे छात्रों और उनके परिवारों पर आर्थिक दबाव काफी कम होगा और उच्च शिक्षा तक पहुंच आसान बनेगी।
CM Nitish Kumar Gift: छात्रों को क्या होगा फायदा?
छात्रों को अब इंटरेस्ट फ्री (ब्याज मुक्त) लोन मिलेगा।
किस्तों की अवधि बढ़ने से हर महीने की EMI काफी कम हो जाएगी।
गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा (हायर एजुकेशन) आसान होगी।
आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई बीच में छोड़ने की नौबत नहीं आएगी।
CM Nitish Kumar Gift: बिहार के युवाओं का सपना होगा साकारः
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा और करियर के बेहतर अवसर प्रदान करना है। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कोई भी छात्र केवल आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े। उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम बिहार के युवाओं को उनके सपनों को साकार करने और अपने भविष्य को मजबूत बनाने का अवसर देगा।
इसे भी पढ़ें
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने शुरू की बिहार अधिकार यात्रा, जनता से करेंगे सीधे संवाद