पटना, एजेंसियां। अब इसे संयोग कहे या इत्तेफाक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से दिल्ली गये हैं।
दोनों फ्लाइट में साथ बैठे या दोनों के बीच कोई बातचीत हुई या नहीं, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गये हैं। वहीं, तेजस्वी यादव इंडी ब्लॉक की बैठक में भाग लेने दिल्ली गये हैं।
दोनों एक ही फ्लाइट से पटना से दिल्ली के लिए उड़े
यह संयोग ही है कि दोनों एक ही फ्लाइट से दिल्ली गये हैं। सुबह 10.40 की फ्लाइट से दोनों पटना से दिल्ली के लिए उड़े हैं।
बता दें कि एनडीए और इंडी ब्लाक दोनों की ही बैठक चुनावी नतीजे आने के बाद की स्थिति में होने जा रही है।
एनडीए 292 सीटों के साथ सरकार बनाने की स्थिति में
दोनों ही बैठकों में सरकार बनाने पर चर्चा होनी है। एक ओर जहां एनडीए 292 सीटों के साथ सरकार बनाने की स्थिति में है और उसकी कवायद सहयोगियों को जोड़े रखने को लेकर है, वहीं इंडी ब्लॉक 234 सीटें लाकर बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े जुटाने की कवायद में जुटा है।
इसके लिए उसकी नजरें नीतीश कुमार और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू पर टिकी हैं। इसीलिए नीतीश और तेजस्वी की एक ही फ्लाइट से दिल्ली यात्रा की सूचना ने सबके कान खड़े कर दिये हैं।
इसे भी पढ़ें