Nitin Gadkari:
नई दिल्ली, एजेंसियां। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संरक्षक शिबू सोरेन इन दिनों अस्वस्थ हैं। उनका इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
जल्द स्वस्थ होने की कामना कीः
नितिन गडकरी ने शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और उनके परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री और शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन से भी बातचीत की और परिवार की स्थिति को समझा।
देश की राजनीति के मजबूत स्तंभ हैं शिबू सोरेनः गडकरी
गडकरी ने कहा कि शिबू सोरेन न सिर्फ झारखंड, बल्कि पूरे देश की राजनीति के एक मजबूत स्तंभ रहे हैं और उनके बेहतर स्वास्थ्य की सबको चिंता है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलामू और बोकारो जिला समिति का किया गठन