Important decision Assam Cabinet:
नई दिल्ली, एजेंसियां। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया कि असम कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इन फैसलों में आयुष्मान असम योजना के लिए 375 करोड़ रुपये जारी करने, 500 मेगावाट बिजली की खरीद और 1500 मेगावाट पंप स्टोरेज परियोजना को मंजूरी, और व्यापार में आसानी के लिए भवन उपनियमों में संशोधन शामिल हैं।
निशिकांत दुबे ने पनामा पेपर्स मामले की जांच की मांग की
भा.ज.पा. सांसद निशिकांत दुबे ने पनामा पेपर्स और पैराडाइज पेपर्स मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने पनामा पेपर्स के दावों को सही बताया है, और भारत सरकार को आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से छिपे हुए चेहरों का खुलासा करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें