Nishikant Dubey:
देवघर। देवघर जिले के मधुपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में डकैती पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और भानू प्रताप शाही ने राज्य सरकार को घेरा है। निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर लिखा, “झारखंड के मंत्री के यहां मधुपुर मेरे लोकसभा क्षेत्र में चालू HDFC बैंक में दिनदहाड़े लूट हो गई। मधुपुर में 2 मंत्री झारखंड सरकार के हैं जिनका निवास स्थान है। जब झारखंड के मंत्री का निवास स्थान सुरक्षित नहीं है, तो कांग्रेस क्या करेगी? वैसे जानकारी के लिए झारखंड सरकार के 12 मंत्रियों में मुख्यमंत्री सहित 5 मंत्री मेरे गोड्डा जिला या लोकसभा क्षेत्र के हैं।
भानू ने इरफान को घेराः
इस घटना पर पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने मंत्री इरफान अंसारी को निशाने पर लेते हुए लिखा, “का जी अंसारी जी… मंत्री के घर में बैंक और बैंक में डकैती.. किसी के गला के नीचे बात नहीं उतर रहा है.. जहाँ दो दो अंसारी मंत्री जी हों, उनका घर और शहर असुरक्षित हो, तो जनता का क्या हाल होगा.. जवाब तो बनता है और देना ही होगा।
करोड़ों की हुई लूटः
मधुपुर के राजबाड़ी रोड स्थित बैंक शाखा में घुसे करीब आधा दर्जन अपराधियों ने करोड़ों रुपये नगद और जेवरात लूटे। हेलमेट और बुर्का पहने दो अपराधी बैंक में घुसे, उसके बाद उनके पीछे चार अन्य अपराधी भी आ गए। अपराधियों ने बैंक के कर्मियों और ग्राहकों से हथियार के बल पर उनका मोबाइल फोन छीन लिया और सभी के साथ मारपीट की। इसके बाद लुटेरे बैंक से लाखों रुपये और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें
Nishikant Dubey: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने निशिकांत दुबे पर साधा निशाना, बताया अहंकारी