Nisha Bhagat:
रांची। जेएलकेएम ने गुमला से अपनी पूर्व प्रत्याशी निशा भगत को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई उनके द्वारा कुड़मी (कुठमी) समुदाय के संबंध में दिए गए असत्य, भ्रामक और अनुचित बयानों के चलते की गई है। पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि निशा भगत के वक्तव्य पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों और अनुशासन के प्रतिकूल हैं तथा इससे पार्टी की छवि को गंभीर क्षति पहुँची है।
बयान के अनुसार, उनका यह आचरण समाज में विभाजनकारी वातावरण उत्पन्न करता है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता। अनुशासन समिति की संस्तुति पर, पार्टी ने उन्हें न केवल सभी पदों और जिम्मेदारियों से मुक्त किया है, बल्कि आगामी छह वर्षों तक किसी भी पार्टी गतिविधि, पद या दायित्व में भागीदारी पर पूर्ण प्रतिबंध भी लगाया गया है।
गौरतलब है कि निशा भगत गुमला विधानसभा सीट से जेएलकेएम की उम्मीदवार रह चुकी हैं और पार्टी में एक सक्रिय चेहरा मानी जाती थीं। हालांकि, हाल ही में दिए गए उनके बयानों पर सोशल मीडिया और समुदायों में विरोध देखने को मिला था।
इसे भी पढ़ें
Pharmacy Council: फार्मेसी काउंसिल के खिलाफ जेएलकेएम तेज करेगा आंदोलन, झारखंड़ियों की का विरोध