दुमका: भोजपुरी के स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने मंगलवार को गोड्डा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के पक्ष में बासुकीनाथ और जरमुंडी बाजार में रोड शो किया।
आम्रपाली दुबे ने लोगों से एक जून को होने वाले मतदान के दिन धूप हो या बारिश की परवाह किए बगैर वोट करने की अपील की।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी। भाजपा के पक्ष में अपना वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करें।
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने सांसद डॉ निशिकांत दुबे द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का हवाला देते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे को चौथी बार लोकसभा भेजने की अपील की।
इसे भी पढ़ें
आज देवघर और पालोजोरी में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा भरेंगे हुंकार