सेंसेक्स में भी 1292 अंक की तेजी रही
मुंबई, एजेंसियां। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने मिली।
निफ्टी ने 24,861 का ऑल टाइम हाई बनाया और 428 अंक की तेजी के साथ 24,834 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 1292 अंक की तेजी के साथ 81,332 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 में तेजी और 3 में गिरावट रही।
NSE के सभी सेक्टर में तेजीः
NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही। मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 3.01% की तेजी रही।
वहीं, हेल्थकेयर में 2.73%, IT सेक्टर में 2.30%, फार्मा में 2.36%, मीडिया सेक्टर में 1.68% और रियल्टी सेक्टर में 1.15% की तेजी रही।
इसे भी पढ़ें
सेंसेक्स में 180 अंक से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी भी 40 अंक गिरा