Nia Sharma:
मुंबई, एजेंसियां। लाफ्टर शेफ्स 2 के ग्रैंड फिनाले में निया शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, बताया कि पहले वो अंकिता लोखंडे से नफरत करती थीं। शो का फिनाले बहुत ही भावुक माहौल में हुआ, जहां सेलेब्स ने अपनी बात शेयर की और दर्शकों को खूब हंसाया। निया ने कहा कि पहले उनका अंकिता के प्रति नकारात्मक रुख था, लेकिन इस शो के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई और अब अंकिता उनकी बेस्टफ्रेंड हैं। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई और अंकिता को गले लगाया।
फिनाले में निया ने अपने शो पार्टनर सुदेश लहरी से भी माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने सुदेश के साथ कई बार झगड़ा किया, लेकिन अब उन्हें एहसास हुआ कि सुदेश से बेहतर पार्टनर उन्हें कहीं नहीं मिल सकता। निया ने सुदेश के लिए प्यार भरे शब्द भी कहे।
करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने जीता
लाफ्टर शेफ्स का यह सीजन दर्शकों को खूब पसंद आया। शो की ट्रॉफी करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने अपने नाम की। फैंस अब तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसे भारती सिंह ने भी कंफर्म किया है, हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है।
लाफ्टर शेफ्स 2 ने मनोरंजन के साथ-साथ दिल छू लेने वाली कई यादें दी हैं और इस फिनाले ने उन पलों को और भी खास बना दिया।
इसे भी पढ़ें
‘बिग बॉस 18’ आज से निया शर्मा ने ग्रैंड प्रीमियर से पहले किया खुलासाकहा- ‘मैं घर में नहीं जा रही