नयी दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शुक्रवार को पंजाब के फिरोजपुर में खालिस्तानी आतंकवादी रमनदीप सिंह की अचल संपत्तियों को जब्त किया।
एनआईए की विशेष अदालत के निर्देश पर आतंकवाद रोधी एजेंसी ने फिरोजपुर के झोक नोध सिंह गांव और टिब्बी कलां में आरोपी की संपत्तियों को जब्त किया।
रमनदीप को 27 जुलाई 2023 को अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था। एनआईए ने एक बयान में कहा, ‘‘खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर और आतंकवादियों के बीच सांठगांठ मामले में अपना शिकंजा और कसते हुए एनआईए ने पंजाब में रमनदीप सिंह उर्फ रमन की अचल संपत्ति जब्त की।’’
बयान में कहा गया कि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ), बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) सहित कई प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों और सदस्यों की आतंकी गतिविधियों से संबंधित मामले की जांच के दौरान संपत्तियों को जब्त किया गया।
एनआईए की जांच से पता चला है कि इन आतंकी संगठनों के संचालक और सदस्य, सीमा पार से भारत में आतंक फैलाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों के साथ हथियार और गोला-बारूद समेत विस्फोटक सामग्री की तस्करी में लगे हुए थे।
एनआईए ने 20 अगस्त, 2022 को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था और आगे जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें