NIA raids:
धनबाद (वासेपुर)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह वासेपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहबाज अंसारी के घर पर छापेमारी की। इस ऑपरेशन में यूपी पुलिस और धनबाद पुलिस ने भी सहयोग किया। जानकारी के मुताबिक, छापेमारी सुबह करीब 5 बजे से शुरू हुई, जिसमें तीन अधिकारियों की टीम और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल शामिल रहे।
NIA raids: सूत्रों का कहना है
सूत्रों का कहना है कि शाहबाज अंसारी के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने की आशंका है। इसी वजह से जांच एजेंसी की टीम अपने साथ कैश काउंटिंग मशीन लेकर घर के अंदर दाखिल हुई। शुरुआती जांच में इस छापेमारी का संबंध टेरर फंडिंग नेटवर्क से जुड़ा माना जा रहा है।
NIA raids: प्रज्ञा केंद्र से जुड़ाव की जांच
खबरों के अनुसार शाहबाज अंसारी का कनेक्शन गोबिंदपुर अंचल कार्यालय कैंपस स्थित प्रज्ञा केंद्र से भी है। यह केंद्र साबाह अंसारी के नाम से संचालित होता है। जांच एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क और वित्तीय लेनदेन की गहन पड़ताल कर रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इसका इस्तेमाल अवैध गतिविधियों या टेरर फंडिंग के लिए तो नहीं हो रहा।
NIA raids: क्षेत्र में तनाव का माहौल
छापेमारी की सूचना मिलते ही इलाके में तेजी से खबर फैल गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल NIA और पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई के कारणों पर आधिकारिक बयान देने से इनकार किया है। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और हालात पर नजर रखी जा रही है।यह छापेमारी वासेपुर में टेरर फंडिंग के संभावित नेटवर्क की पड़ताल का हिस्सा मानी जा रही है। आने वाले समय में NIA की ओर से बरामद नकदी और दस्तावेजों को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें