नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कई राज्यों में एकसाथ छापेमारी की है।
इस दौरान एनआईए ने मानव तस्करी सिंडिकेट और साइबर फ्राड से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एनआईए ने छापेमारी के दौरान वडोदरा निवासी मनीष हिंगू, गोपालगंज (बिहार) निवासी प्रहलाद सिंह, दक्षिण पश्चिम दिल्ली निवासी नबियालम रे, गुरुग्राम निवासी बलवंत कटारिया और चंडीगढ़ निवासी सरताज सिंह को गिरफ्तार किया है।
एनआईए ने पांचों आरोपियों को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और चंडीगढ़ समेत 15 स्थानों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया है।
तलाशी में दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, हस्तलिखित रजिस्टर, कई पासपोर्ट, फर्जी विदेशी रोजगार पत्र आदि सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई हैं।
आरोपी, बेरोजगारों को काम का झांसा देकर संयुक्त अरब अमीरात, कंबोडिया, वियतनाम और लाओस जैसे स्थानों पर भेजते थे।
इन युवाओं को फर्जी कॉल सेंटर में नौकरी दिला दी जाती थी। इसके अलावा अवैध गतिविधियों में उन्हें शामिल किया जाता था।
कई मामलों में इन युवाओं को क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, फर्जी एप्लिकेशन का उपयोग करके क्रिप्टो करेंसी में निवेश, हनी ट्रैपिंग आदि काम में लगा दिया जाता था।
इसे भी पढ़ें
जून में बारिश और गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान