बोकारो। झारखंड में शनिवार को एनआईए की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बोकारो जिले के गोमिया में एनआईए की 8 सदस्यीय टीम पहुंची और नक्सली समर्थकों की जानकारी खंगालने में जुट गई। एक साथ कई घरों में टीम पहुंची और लोगों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान टीम ने कई लोगों के मोबाइल भी जब्त किए।
बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने जिले में एनआईए की ओर से की गई छापेमारी की पुष्टि की है। यह छापेमारी गोमिया के चतरोचट्टी में की गई है। बोकारो पुलिस भी एनआईए की टीम के साथ है।
हजारीबाग भी पहुंची टीमः
वहीं, एनआईए की टीम हजारीबाग के विष्णुगढ़ स्थित नवादा गांव पहुंची। यहां भी एक घर में छापेमारी कर लोगों से पूछताछ की।
जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने गोमिया के झुमरा पहाड़ के क्षेत्रों में छापेमारी की है। झुमरा पहाड़ और उसके आसपास के गांव नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं। यहां कई बार पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ भी हो चुकी है।
पिछले सप्ताह गिरिडीह में की थी छापेमारीः
पिछले सप्ताह एनआईए की टीम गिरिडीह पहुंची थी। यहां नक्सली कृष्णा हांसदा से जुड़े मामले को लेकर कई घरों में छापेमारी की गई थी। जिन घरों में टीम ने छापेमारी की है, वे घर नक्सलियों के लिए काम करने वाले संदिग्ध और ओवर ग्राउंड वर्करों के हैं।
लगभग पूरे दिन चली कार्रवाई में टीम ने न केवल घरों की तलाशी ली बल्कि उनसे जुड़े दूसरे परिसरों की भी जांच की। जांच के दौरान कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड आदि जब्त किए गए। अब टीम इन सबकी जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें
NIA का बोकारो और हजारीबाग में छापा, नक्सली मुठभेड़ से जुड़ी जानकारी जुटाने की कार्रवाई