Saturday, July 5, 2025

एनआईए ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में 4 के खिलाफ चार्जशीट फाइल किया [NIA files charge sheet against 4 in Rameshwaram cafe blast case]

नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में 4 आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।

चारों को पहले गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वे न्यायिक हिरासत में हैं। यह जानकारी एनआईए ने दी।

एनआईए ने आरोपितों की पहचान मुसाविर हुसैन शाजिब, अब्दुल मथीन अहमद ताहा, माज मुनीर अहमद और मुजम्मिल शरीफ के रूप में की है।

इन आरोपितों पर आईपीसी, यूए(पी) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और पीडीएलपी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है। इस मामले की जांच अभी जारी है।

रामेश्वरम कैफे, ब्रुकफील्ड, आईटीपीएल बेंगलुरु में हुए आईईडी विस्फोट में नौ लोग घायल हो गये थे।

इसी साल मार्च में हुआ था विस्फोट

एनआईए के मुताबिक, इस साल 1 मार्च को रामेश्वरम कैफे, ब्रुकफील्ड, आईटीपीएल बेंगलुरु में हुए आईईडी विस्फोट में नौ लोग घायल हो गये थे और होटल की सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था।

इस मामले में एनआईए ने 3 मार्च को मामले की जांच शुरू की और विभिन्न राज्य पुलिस बलों व अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय में जानकारी हासिल की।

शाजिब ने बम लगाया था

एनआईए के जांच में पता चला कि शाजिब वह व्यक्ति था, जिसने बम लगाया था। वह और ताहा पहले ही 2020 में अल-हिंद मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद से फरार हो गये थे।

एनआईए द्वारा की गयी व्यापक तलाशी के बाद रामेश्वरम कैफे विस्फोट के 42 दिन बाद पश्चिम बंगाल में उनके ठिकाने से उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

कर्नाटक के शिवमोग्गा के दोनों व्यक्ति इस्लामिक स्टेट आफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के कट्टरपंथी थे।

एनआईए के मुताबिक, कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के रहनेवाले ये दोनों व्यक्ति इस्लामिक स्टेट आफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के कट्टरपंथी थे और वे पहले सीरिया में आईएसआईएस के इलाकों में भोले-भाले मुस्लिम युवाओं को आईएसआईएस की विचारधारा के प्रति कट्टरपंथी बनाने में सक्रिय रूप से शामिल थे। माज मुनीर अहमद और मुजम्मिल शरीफ उन्हीं युवाओं में से हैं।

एनआईए के मुताबिक, ताहा और शाजिब ने धोखाधड़ी से भारतीय सिम कार्ड लिया और भारतीय बैंक खातों का इस्तेमाल किया। इसके साथ हीडार्क वेब से डाउनलोड किए गए विभिन्न भारतीय और बांग्लादेशी पहचान दस्तावेजों का भी इस्तेमाल किया था।

एनआईए की जांच में आगे पता चला कि ताहा को पूर्व अपराधी शोएब अहमद मिर्जा ने मोहम्मद शाहिद फैसल से मिलवाया था, जो लश्कर-ए-तैयबा बेंगलुरु षडयंत्र मामले में फरार है।

इसके बाद ताहा ने फैसल को अपने हैंडलर महबूब पाशा से मिलवाया, जो अल-हिन्द आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में आरोपित है और आईएसआईएस साउथ इंडिया के अमीर खाजा मोहिदीन से मिलवाया और बाद में माज मुनीर अहमद से भी मिलवाया।

ताहा और शाजिब को उनके हैंडलर ने क्रिप्टो करेंसी के जरिए फंड दिया था। आरोपितों ने इस फंड का इस्तेमाल बेंगलुरु में हिंसा की विभिन्न वारदातों को अंजाम देने के लिए किया था।

इसमें 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में भाजपा के राज्य कार्यालय पर आईईडी हमला शामिल था।

इस हमले में असफल होने के बाद दोनों मुख्य आरोपितों ने रामेश्वरम कैफे में विस्फोट की योजना बनायी थी।

इसे भी पढ़ें

बेंगलुरु ब्लास्ट के आरोपी 10 दिन की रिमांड पर

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

Chhattisgarh Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ जारी, 1 नक्सली ढेर [Encounter continues in Chhattisgarh, 1 Naxalite killed]

Chhattisgarh Naxalite Encounter: रायपुर, एजेंसियां। बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img