Delhi Test: यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक, भारत का स्कोर 116/1; साई सुदर्शन के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप

Juli Gupta
1 Min Read

Delhi Test:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। पहले दिन का दूसरा सेशन जारी है। भारतीय टीम ने एक विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं।
केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें विकेटकीपर टेविन इमलाक ने जोमेल वारिकन की बॉल पर स्टंप किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज: तेगनारायण चंद्रपॉल, जोन कैम्पबेल, एलिक एथनाज, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप, टेविन इमलाक (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पीयर, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जायडन सील्स।

इसे भी पढ़ें

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा टेस्ट रैंकिंग में पहुंचे टॉप – 5 में

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं