CM Mohan Yadav:
भोपाल,एजेंसियां। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रवींद्र भवन में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर आयोजित राज्यस्तरीय शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि नशा परिवार, समाज और देश की खुशहाली के लिए सबसे बड़ा खतरा है और सरकार इसे जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएम ने बताया
सीएम ने बताया कि मध्यप्रदेश के 19 धार्मिक क्षेत्रों में शराब दुकानों और बार पर प्रतिबंध लगाया गया है। 15 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रदेश में ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया है। पुलिस नशा कारोबार के मास्टरमाइंड्स पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और उनके खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।
डॉ. मोहन यादव
डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ कड़े कानूनों के माध्यम से भी नशा मुक्त मध्यप्रदेश के लिए प्रयासरत है। उन्होंने भोपाल पुलिस की भी सराहना की, जिसने अवैध नशा कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की है।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विवेकानंद नशा मुक्ति पुरस्कार भी वितरित किए, जिनमें शुद्धि नशामुक्ति केंद्र के अध्यक्ष राजीव तिवारी, शहीद भगत सिंह सेवा समिति से सुजीत कुमार द्विवेदी सहित पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।
डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय ज्ञान-विज्ञान की गहरी समझ और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ ही सामंजस्य की भावना भारत को विश्व में एक विशेष स्थान देती है। उन्होंने गायत्री परिवार और ब्रह्मा कुमारी संस्था के नशा मुक्ति के प्रयासों की भी सराहना की।
मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने भी कहा
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने भी कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है और जन सहयोग से ही नशा मुक्त भारत की कल्पना साकार हो सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पुलिस के प्रयासों को सफल बताते हुए प्रदेशवासियों से सहयोग की अपील की।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और कहा गया कि राज्य सरकार भगवान श्री बलराम और श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाएगी।
इसे भी पढ़ें

