बस यात्री के पास मिले 16 लाख कैश, रांची से गया जा रहा था [16 lakh cash found with a bus passenger, he was going from Ranchi to Gaya]

2 Min Read

Ranchi to Gaya:

रांची। बिहार-झारखंड के बॉडर पर स्थित गया के डोभी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक यात्री के पास से 16 लाख रुपये कैश बरामद किये है। आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। 16 लाख कैश से साथ पकड़े गए आरोपी बबलू सिंह को हिरासत में लेकर बाराचट्टी पुलिस को सौंप दिया गया है।

Ranchi to Gaya:बस में शराब की हो रही थी जांचः

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रिय रंजन ने बताया कि डोभी चेकपोस्ट पर झारखंड से गुजरने वाली हर गाड़ी की नियमित रूप से जांच की जा रही थी। इसी दौरान झारखंड से आ रही महारानी नामक बस को जांच के लिए रोका गया। शराब की जांच के दौरान यात्रियों के बैग, कार्टन और बोरियों की तलाशी ली जा रही थी, तभी एक यात्री के बैग में नोटों के बंडल मिले। पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम बबलू सिंह बताया, जो रांची से गया आ रहे थे।

Ranchi to Gaya:बरामद रकम के बारे में नहीं दी ठोस जानकारीः

बरामद नोटों की गिनती में कुल 16 लाख रुपये निकले। जांच दल का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के निरीक्षक रामप्रीति कुमार ने बताया कि बबूल सिंह इस रकम के बारे में संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका। घटना की जानकारी बाराचट्टी थाना व सीओ को दी गयी है। आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है, जो अब इस मामले की आगे जांच करेगी। फिलहाल हिरासत में लिये गये बबूल सिंह को बाराचट्टी पुलिस को सौंप दिया गया है। ज्ञात हो कि बिहार में शराबबंदी है, चोरी छिपे कुछ लोग शराब बिहार ले जाकर महंगे दाम में बेचते हैं।

इसे भी पढ़ें

Garib Rath Express Accident: रांची गरीब रथ एक्सप्रेस में टला हादसा, धुआं उठता देख ट्रेन से कूदे यात्री

Share This Article
Exit mobile version