Major Naxalite conspiracy:
चाईबासा। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है। चाईबासा-खूंटी बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए 18 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया। सुरक्षाबलों ने सभी विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ते की मदद से डिफ्यूज कर दिया। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह विस्फोटक प्लांट किया था।
Major Naxalite conspiracy: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकामः
सभी IED का वजन तीन-तीन किलो तक था। डिफ्यूज के दौरान जोरदार धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। दरअसल, चाईबासा-खूंटी जिला पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर भाकपा माओवादी नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।
Major Naxalite conspiracy: ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर आईईडी किया बरामदः
पुलिस और सुरक्षा बलों ने अड़की थाना के कोचांग के पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए 18 IED बमों को बरामद कर नष्ट कर दिया।
Major Naxalite conspiracy: पुलिस पर हमले की थी योजनाः
नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के अभियान को रोकने और उन्हें निशाना बनाने के लिए ये आईईडी बम प्लांट किया था। चाईबासा और खूंटी जिला पुलिस ने झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर आईईडी बमों को बरामद कर नष्ट कर दिया।
इसे भी पढ़ें
Fire in hazaribag: हजारीबाग में नक्सलियों का तांडव, जेसीबी-हाईवा सहित 6 गाड़ियों को फूंका
