चोटिल विलियमसन पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे
वेलिंगटन, एजेंसियां। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। 3 मैचों की सीरीज के लिए टॉम लैथम को कप्तान बनाया गया है। वे फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद पहली बार टीम की कप्तानी करेंगे।
16 अक्टूबर से शुरू हो रही सीरीजः
टीम में मार्क चैपमैन को मौका दिया गया है, जबकि ईश सोढ़ी की दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए वापसी हुई है। वहीं, पूर्व कप्तान केन विलियमसन को चोटिल होने के बावजूद भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
खास बातेः
गैरी स्टीड न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टॉफ को लीड करेंगे। ल्यूक रोंची बैटिंग, जैकब ओरम बॉलिंग और रंगना हेराथ स्पिन बॉलिंग कोच होंगे।
न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार, 11 अक्टूबर को भारतीय दौरे के लिए रवाना होगी। फिलहाल, टीम श्रीलंका दौरे पर है, जहां टीम को 0-2 की हार झेलनी पड़ी है।
केन विलियमसन चोटिल, पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले चोटिल हो गए हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान ग्रोइन स्ट्रेन इंजरी हो गई है। वे पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे।
टीम के सिलेक्टर सैम वेल्स ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वे 3 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबलों के लिए उपलब्ध होंगे।
इसे भी पढ़ें