घुटने की चोट के कारण दौरे से बाहर, जैकब डफी को मौका
बेंगलुरु, एजेंसियां। भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स चोटिल हो गए हैं। वे घुटने की चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर जैकब डफी को मौका दिया गया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को बताया कि सियर्स ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ट्रेनिंग सेशन में बाएं घुटने में दर्द की शिकायत की थी।
पिछले हफ्ते उनका स्कैन कराया गया था। इससे पता चला कि उनके घुटने के मेनिस्कस लिगामेंट में चोट है।
डॉक्टर्स की सलाह के बाद उन्हें सीरीज से बाहर किया गया है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अनकैप्ड गेंदबाज जैकब डफी को चुना गया है।
3 टेस्ट मैच की है सीरीजः
इस सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला पुणे, तीसरा मैच मुंबई में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें