नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा है कि अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स भारत के बारे में झूठ फैला रहा है।
उन्होंने शुक्रवार को ट्वीटर पर लिखा कि भारत के बारे में कुछ भी लिखने से पहले न्यूयार्क टाइम्स तटस्थता के सभी दावों को बहुत पहले पीछे छोड़ चुका है।
कश्मीर में प्रेस की आजादी पर न्यूयार्क टाइम्स में छपा कथित ओपिनियन पीस शरारतपूर्ण और काल्पनिक है।
इसे भारत और उसके लोकतांत्रिक संस्थानों और उसके मूल्यों के खिलाफ केवल प्रोपेगैंडा फैलाने के मकसद से प्रकाशित किया गया है।
प्रधानमंत्री के बारे में झूठ फैलाया जा रहा
उन्होंने कहा कि ये लगातार हो रहा है कि न्यूयार्क टाइम्स और उसकी जैसी विचारधारा वाले अन्य विदेशी संस्थान भारत और लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में झूठ फैला रहा है।
ऐसे झूठ लंबे समय तक नहीं चल सकते हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि देश में प्रेस की आजादी की सुरक्षा और अन्य मौलिक अधिकारों की रक्षा की जाती है।