Policeman beating: दूसरे पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी
रांची। ठाकुरगांव थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है। रातू थाना क्षेत्र के रातू चट्टी के रहने वाले कुंदन कुमार साहू ने थाना प्रभारी सिद्धांत, उनके साले व अन्य सहयोगियों द्वारा मारपीट, अपने प्राइवेट कार से कुचलने एवं अपने रिवाल्वर का भय दिखाकर जान से मारने की कोशिश तथा उनके द्वारा एक मित्र का अपहरण करने की शिकायत एसएसपी को ऑनलाइन ज्ञापन सौंप कर की है। इसका ऑनलाइन नंबर 249941 है।
नशे में धुत थानेदार ने रोक रखा था रास्ताः
ज्ञापन के अनुसार, गुरूवार रात 11 बजे के करीब कुंदन साहू अपने मित्र के साथ पारिवारिक समारोह में भाग लेकर घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान तिलता चौक पर ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति व वर्तमान में ठाकुरगांव थाना प्रभारी सिद्धांत जो सिविल ड्रेस में थे, अपने एसयूवी वाहन को बीच सड़क पर खड़ा कर रखा था। वे शराब के नशे में धुत होकर उस रास्ते से जाने वाले राहगीरों से झगड़ा-मारपीट एवं गाली-गलौज कर रहे थे। थाना प्रभारी सिद्धांत के साथ उनके साला एवं अन्य सहयोगी भी थे।
कुंदन साहू ने बताया कि जब उन्होने उनसे वितनी करते हुए कार को बीच रास्ते से हटाने को कहा तो वे उग्र हो गए और बोले कि मुझे पहचानते नहीं हो, मैं यहां का बॉस हूं, यह कहते हुए अपनी रिवाल्वर निकालकर लहराने लगे। इसके बाद अपना बेल्ट निकाल कर मुझे पीटा। मुझे घायल कर दिया। बीच-बचाव करने आए मेरे साथियों को भी उन्होने काफी मारा। उनके द्वारा अपनी एसयूवी जिसका नंबर जेएच01 एफबी 5878 से मुझे एवं मेरे साथियों को कुचलने का प्रयास किया गया। उन्होने मेरे दोस्त की गाड़ी में टक्कर भी मारी। जिसके बाद मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने दोस्त की गाड़ी से कुडू की तरफ भागा।
दूर तक पीछा किया थानेदार नेः
भागने के बाद भी वह अपनी गाड़ी से हमारा पीछा करते रहे। कुडू के पास चंदवा रोड़ में मेरे दोस्त की गाड़ी को सिद्धांत के अन्य सहयोगियों द्वारा घेर लिया गया। सहयोगियों को ठाकुरगंज थाना प्रभारी सिद्धांत ने फोन करके बुलाया था। उनके साथियों ने हम लोगों के साथ फिर से बुरी तरह मारपीट की और मेरे एक मित्र अभिनव गौतम सिंह उर्फ चीकू को अपनी गाड़ी टाटा हैरियर में बैठाकर जबदस्ती ले गए। अभिनव को अभी कहां रखा गया है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। कुंदन साहू ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान ठाकुरगांव थाना प्रभारी सिद्धांत अपने पद का गलत उपयोग करते हुए मुझे एनकाउंटर करके कभी भी जान से मार सकते हैं एवं मेरे मित्र को भी हानि पहुंचा सकते है।
इसे भी पढ़ें
मुस्लिम आरक्षण पर कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, 18 BJP विधायक 6 महीने के लिए सस्पेंड