आंख से पट्टी हटी, हाथ में तलवार की जगह संविधान
नई दिल्ली, एजेंसियां। सुप्रीम कोर्ट की जजेस लाइब्रेरी में ‘लेडी ऑफ जस्टिस’ यानी न्याय की देवी की नई मूर्ति लगाई गई है। मूर्ति की आंखों पर पट्टी नहीं है। वहीं, हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मूर्ति को CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने ऑर्डर देकर बनवाया है।
नई मूर्ति लगाने की वजह:
इसका उद्देश्य यह संदेश देना है कि देश में कानून अंधा नहीं है और यह सजा का प्रतीक नहीं है। पुरानी मूर्ति की आंख पर पट्टी ये दर्शाती थी कि कानून की नजर में सब बराबर हैं। जबकि तलवार अथॉरिटी और अन्याय को सजा देने की शक्ति का प्रतीक थी।
इसे भी पढ़ें