जौनपुर, एजेंसियां। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के मामले में नई जानकारी सामने आई है, जिसमें निकिता सिंघानिया के बैंक खाते में लखनऊ के एक अजनबी व्यक्ति, आरजे सिद्दीकी का नाम जुड़ा है।
निकिता के द्वारा परिवार न्यायालय में दर्ज किए गए बयान में कहा गया कि अतुल हर महीने बच्चे के नाम पर कुछ खर्च उसके लखनऊ स्थित बैंक खाते में भेजता था, जो “केयर ऑफ आरजे सिद्दीकी” के नाम पर है।
इस खुलासे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि निकिता और यह व्यक्ति कैसे जुड़े हुए हैं, खासकर जब न तो अतुल और न ही निकिता का लखनऊ से कोई संबंध है।
निकिता का बयान
निकिता जौनपुर की निवासी हैं और अतुल समस्तीपुर का है। इसके अलावा, निकिता ने यह भी बताया कि शादी के बाद वह दिल्ली से बेंगलुरू शिफ्ट हो गई, जबकि अतुल पहले से वहां कार्यरत था। इस बयान ने कई अनसुलझे सवालों को जन्म दिया है, जिनकी जांच की जा रही है।
निकिता ने अदालत में यह भी खुलासा किया कि उसकी शादी माता-पिता के दबाव में हुई थी, क्योंकि उसके पिता लंबे समय से हृदय रोगी थे और उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि शादी के बाद उसे ससुराल में सताया गया और उसकी मां उसे बार-बार फोन करके उसके ससुराल वालों के खिलाफ भड़काती थी।
इस मामले ने एक नया मोड़ लिया है और अब यह देखा जाएगा कि पुलिस और जांच एजेंसियां इन सवालों का समाधान कैसे करती हैं।
इसे भी पढ़ें
अतुल सुभाष सुसाइड केस: पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार, पिता ने जताई इंसाफ की उम्मीद