New Liquor Shops in Palamu :
पलामू। पलामू जिले में नई शराब दुकानों की शुरुआत से पहले ही विरोध शुरू हो गया है। खासकर हरिहरगंज प्रखंड के पथरा गांव और शहर के बेलवाटिका चौक पर स्थानीय लोगों ने प्रस्तावित दुकानों का कड़ा विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे सामाजिक ताने-बाने पर बुरा असर पड़ेगा और युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।
हरिहरगंज प्रखंड के पथरा गांव के लोगों ने ग्रामसभा कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर गांव में शराब दुकान न खोलने की अपील की है।
पहले से ही झेल रहे शराब तस्करी का दंशः
New Liquor Shops in Palamu :
ग्रामीणों का कहना है कि पथरा तीन ओर से बिहार के औरंगाबाद जिले से घिरा है, जहां पहले से ही शराब की अवैध बिक्री एक गंभीर समस्या है। ऐसे में यहां शराब दुकान खुलने से स्थिति और बिगड़ सकती है।
रिहायशी इलाके में शराब दुकान का विरोधः
New Liquor Shops in Palamu :
शहर के बेलवाटिका चौक पर भी लोग दुकान खुलने से नाराज़ हैं। यहां बुधवार से कंपोजिट शराब दुकान शुरू होनी थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मंगलवार की रात को हुए विरोध में लोगों ने आरोप लगाया कि दुकान के लिए स्टेशन रोड को स्वीकृत स्थान बताया गया था, फिर भी लाइसेंसधारी ने रिहायशी इलाके बेलवाटिका में दुकान खोलने की तैयारी की है। उनका कहना है कि इससे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा प्रभावित होगी और असामाजिक गतिविधियां बढ़ेंगी।
जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांगः
New Liquor Shops in Palamu :
लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि पलामू जिले में इस बार ई–लॉटरी प्रणाली से 70 नई शराब दुकानों को लाइसेंस दिया गया है, जिनमें 7 देसी और 63 कंपोजिट दुकानें शामिल हैं। इन दुकानों से वित्तीय वर्ष 2025–26 में 112 करोड़ से अधिक राजस्व की उम्मीद जताई गई है। अकेले हरिहरगंज प्रखंड की दो दुकानों से 23 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया गया है।
इसे भी पढ़ें
Liquor shop: नई उत्पाद नीति के तहत झारखंड में 1100 शराब दुकानें खुली, 243 दुकानों का उद्घाटन जल्द