Vande Bharat Express:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय रेल ने त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 11 अक्टूबर 2025 से नई दिल्ली और पटना के बीच फेस्टिवल स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को तेज़ और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा और दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय भी कम होगा। बुकिंग अब आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर खुल चुकी है।
ट्रेन की समय-सारणी और स्टॉपेज
नई दिल्ली से पटना जाने वाली गाड़ी संख्या 02252 हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी। ट्रेन में 16 कोच होंगे और यह कुल 32 फेरे लगाएगी। वहीं, पटना से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 02251 12 अक्टूबर से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी। इसमें भी 16 कोच होंगे और यह कुल 32 फेरे लगाएगी।
स्टॉपेज के रूप में ट्रेन अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर जंक्शन और आरा जंक्शन पर रुकेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 02253 और 02254 भी इसी रूट पर 11 अक्टूबर से 17 नवंबर 2025 तक चलेगी। इन ट्रेनों में 20 कोच होंगे और कुल 33 फेरे लगाए जाएंगे।
किराया और सुविधा
नई दिल्ली से पटना के लिए चेयर कार (CC) में बुकिंग करने पर किराया 2,595 रुपये है। एक्जिक्यूटिव क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को 4,675 रुपये चुकाने होंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को आरामदायक सीटें, ऑनबोर्ड सुविधाएं और तेज़ गति के साथ यात्रा का अनुभव मिलेगा।
रेल मंत्रालय के अनुसार
रेल मंत्रालय के अनुसार, यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए चलायी जा रही है। यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और समय बचाने वाला विकल्प मिल रहा है, जिससे त्योहारों के सीजन में लंबी दूरी की यात्रा और आसान होगी।
इसे भी पढ़ें
Vande Bharat Express train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर लगातार पथराव, यात्रियों में भय का माहौल