रांची। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने सहायक आचार्य की नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने वाले सीटेट पास अभ्यर्थियों के समक्ष नई शर्त रख दी है।
इसके लिए JSSC ने प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के विज्ञापन में संशोधन किया है।
यह संशोधन झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा नियुक्ति नियमावली में किये गये बदलाव के बाद किया गया है।
इसके बाद जेएसएससी ने प्रतियोगिता परीक्षा का संशोधित विज्ञापन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अभ्यर्थी जिस विषय या विषय समूह में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होंगे, उसी विषय या विषय समूह में राज्यस्तरीय मेधा सूची के आधार पर सहायक आचार्य के पद पर नियुक्ति के पात्र होंगे।
नये अभ्यर्थियों के लिए खुलेगा लिंक
सहायक आचार्य के 26,001 पदों पर होनेवाली प्रतियोगिता परीक्षा में झारखंड के ऐसे अभ्यर्थियों को जिन्होंने सीटेट या पड़ोसी राज्य का टेट उत्तीर्ण हैं, उन्हें भी शामिल किया जायेगा।
यह शर्त रखी गयी है कि ऐसे अभ्यर्थी यदि नियुक्त होते हैं, तो उन्हें नियुक्ति के तीन वर्ष के अंदर और प्रथम मौके में ही जेटेट उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।
जेएसएससी ने कहा है कि नये अभ्यर्थियों के आवेदन के लिए जल्द ही वेबसाइट पर लिंक जारी किया जायेगा। यह लिंक सिर्फ नये अभ्यर्थियों के लिए होगा।
इसे भी पढ़ें
भारतीय टीम ने पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में बांह में काली पट्टी बांधी