रांची। झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस एमएस रामचन्द्र राव 25 सितंबर को शपथ लेंगे। राजभवन में राज्यपाल उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे।
राष्ट्रपति ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की बैठक में लिए गए निर्णय पर मुहर लगाते हुए जस्टिस एमएस रामचन्द्र राव को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके बाद अब उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस एमएस रामचन्द्र राव