Katihar Siliguri rail connectivity 2025:
पटना, एजेंसियां। कटिहार और सिलीगुड़ी के बीच लंबे इंतजार के बाद पहली यात्री ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। रेल मंत्रालय ने कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस (15701/15702) को नियमित यात्री सेवा के रूप में चलाने का ऐलान किया है। इस ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे।
Katihar Siliguri rail connectivity 2025: पहली यात्री सेवा किशनगंज-ठाकुरगंज-अररिया रेलखंड पर
कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस किशनगंज के ठाकुरगंज और अररिया रेल लाइन पर चलने वाली पहली यात्री ट्रेन होगी। अब तक इस रूट पर केवल मालगाड़ियां ही संचालित होती थीं। नई ट्रेन सेवा से सीमांचल और उत्तर बंगाल के बीच सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
Katihar Siliguri rail connectivity 2025: समय और संरचना
ट्रेन संख्या 15701 कटिहार से रोज सुबह 5:00 बजे चलेगी और 10:00 बजे सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 15702 सिलीगुड़ी से दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर शाम 6:00 बजे कटिहार पहुंचेगी। यात्रा अवधि केवल 5 घंटे होगी। ट्रेन में 10 कोच होंगे, जिनमें 8 सामान्य, 1 पावर कार और 1 लगेज-कम डिब्बा शामिल है। प्राथमिक रखरखाव कटिहार में होगा।
Katihar Siliguri rail connectivity 2025: 20 छोटे-बड़े स्टेशनों पर ठहराव
ट्रेन का रूट 20 स्टेशनों पर ठहरेगा, जिनमें पूर्णिया, अररिया कोर्ट, जलालगढ़, ठाकुरगंज, गलगलिया, नक्सलबाड़ी और बाघडोगरा जैसे अहम स्टेशन शामिल हैं। इससे स्थानीय यात्रियों, व्यापारियों और छात्रों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
Katihar Siliguri rail connectivity 2025: आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बल
रेल अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन से यात्रा समय कम होगा, व्यापारिक आवाजाही तेज होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। उद्घाटन के बाद इसे नियमित टाइमटेबल में शामिल किया जाएगा।
Katihar Siliguri rail connectivity 2025: स्थानीय लोगों में उत्साह
कटिहार और किशनगंज के लोग इसे ऐतिहासिक पहल मान रहे हैं। एक स्थानीय ने कहा, “यह ट्रेन हमारी यात्रा आसान बनाएगी और समय की बचत करेगी। लंबे समय से इसकी मांग थी, अब पूरी हो गई।
इसे भी पढ़ें
Patna Junction: पटना जंक्शन से हटेगा 80 ट्रेनों का दबाव, लोकल ट्रेनों के लिए बनेगा नया टर्मिनल