Liquor shops:
रांची। झारखंड में खुदरा शराब दुकानों की नई बंदोबस्ती प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य उत्पाद विभाग ने घोषणा की है कि इस बार शराब दुकानों का आवंटन पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। इच्छुक आवेदक 31 जुलाई से 8 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 13 अगस्त को ई-लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन होगा।
उत्पाद विभाग के अनुसार
25 जुलाई को जिला स्तर पर बिक्री अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके एक दिन बाद यानी 26 जुलाई को नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) और उत्पाद विभाग के बीच बंदोबस्ती प्रक्रिया को लेकर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस दौरान JSBCL (झारखंड स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड) द्वारा राज्य के बाकी जिलों में 31 जुलाई से 5 अगस्त तक नए गोदाम भी खोले जाएंगे।
कैसी होगी यह प्रक्रिया ?
ई-लॉटरी में चुने गए प्रथम विजेता को 18 अगस्त तक धरोहर राशि का अंतर जमा करना होगा। वहीं, कर भुगतान की अंतिम तिथि 23 अगस्त तय की गई है। इसके बाद 24 अगस्त को लाइसेंस जारी कर दिए जाएंगे। ई-लॉटरी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 10 अगस्त को ई-पेमेंट का बैंक वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।
इस प्रक्रिया का उद्देश्य
इस प्रक्रिया का उद्देश्य आवेदन, आवंटन और भुगतान में मानवीय हस्तक्षेप को कम कर पूर्ण पारदर्शिता लाना है। राज्य सरकार का मानना है कि इससे योग्य आवेदकों को निष्पक्ष रूप से दुकानें मिलेंगी और राजस्व में भी वृद्धि होगी।
इसे भी पढ़ें
Liquor shops : शराब दुकानों की संख्या व स्थान निर्धारित कर 21 जुलाई तक सरकार को रिपोर्ट दें सभी डीसी