तेल अबीब, एजेंसियां। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि हमास के खिलाफ जारी जंग में सीजफायर सिर्फ तभी मुमकिन है, जब वह सभी बंधकों को रिहा करे। नेतन्याहू ने दावा किया कि इजराइल इस जंग में जीत से महज एक कदम दूर है।
इजराइल और हमास के बीच जंग 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी। तब हमास ने इजराइल में घुसकर हमला किया था।
इसमें 1200 इजराइली नागरिक मारे गए थे और करीब 230 बंधक बना लिए गए थे। 100 से ज्यादा बंधक अब भी हमास के कब्जे में हैं।
यह जंग 6 महीने से जारी है। नेतन्याहू ने इसे लेकर कैबिनेट मीटिंग की। कहा कि हम जीत से बस एक कदम दूर हैं।
ये भी सही है कि इस जंग में हमने बहुत दर्दनाक दौर भी देखा। ये दिल तोड़ने वाला था। सीजफायर के लिए काहिरा में इंटरनेशनल मीडिएटर्स के जरिए बातचीत चल रही है।
लेकिन, हमारा पक्ष बिल्कुल साफ है। हमास को पहले बंधकों को रिहा करना होगा। इसके बाद ही कोई बात होगी।
इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि इजराइल डील के लिए तैयार है, लेकिन अगर कोई ये सोचता है कि हम सरेंडर कर देंगे तो यह उसकी भूल है।
हमारे ऊपर इंटरनेशनल प्रेशर है। मैं इससे इनकार नहीं करता। अगर हम इसके सामने झुक जाते हैं तो इससे हमास को फिर ताकतवर होने का मौका मिल जाएगा।
दुनिया को दबाव हमास पर डालना चाहिए, इजराइल पर नहीं।
इसे भी पढ़ें