Nepal Gen Z Protest:
काठमांडू, एजेंसियां। नेपाल में अब राजनीति का चेहरा बदलने वाला है। शनिवार को नेपाल के जेनजी (Gen Z) युवाओं ने ऐलान किया कि वे जल्द ही अपनी नई राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे। यह वही समूह है जिसने हाल ही में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्रतिबंधों के खिलाफ देशभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए थे। इन प्रदर्शनों ने उस समय की केपी शर्मा ओली सरकार को इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आंदोलन के प्रमुख नेता मीराज धुंगाना ने कहा कि पार्टी गठन का उद्देश्य युवाओं को एकजुट करना और उन्हें राजनीतिक नेतृत्व में लाना है। धुंगाना ने बताया कि उनका संगठन दो प्रमुख मांगों पर केंद्रित रहेगा। प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित कार्यकारी प्रणाली, और विदेश में रह रहे नेपाली नागरिकों को मतदान का अधिकार। उन्होंने साफ किया कि जब तक ये दोनों “बॉटम लाइन कंडीशन” पूरी नहीं होतीं, तब तक समूह आगामी चुनावों में भाग नहीं लेगा।
मीराज धुंगाना ने कहा
मीराज धुंगाना ने कहा कि नेपाल की अर्थव्यवस्था ठहराव में है और युवाओं का लगातार विदेश पलायन इस संकट को और गहरा कर रहा है। उन्होंने अंतरिम सरकार से आग्रह किया कि बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों को फिर से चालू किया जाए और रोजगार सृजन पर तुरंत कदम उठाए जाएं। धुंगाना ने यह भी कहा कि नेपाल को अपने उत्पादन और व्यापार को भारत और चीन जैसे पड़ोसी बाजारों के अनुरूप बढ़ाना चाहिए।
पार्टी गठन के बाद संगठन भ्रष्टाचार नियंत्रण के लिए नागरिक-नेतृत्व वाली जांच समिति और आर्थिक सुधारों की स्पष्ट नीति तैयार करेगा। फिलहाल, जेनजी समूह पार्टी के नाम के लिए युवाओं से सुझाव एकत्र कर रहा है। उनका कहना है कि यह आंदोलन नेपाल में पारंपरिक राजनीति को नई दिशा देगा।
नेपाल में प्रतिनिधि सभा चुनाव 5 मार्च 2026 को
नेपाल में प्रतिनिधि सभा चुनाव 5 मार्च 2026 को होने वाले हैं। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने यह तारीख अंतरिम सरकार के गठन के बाद घोषित की थी। पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुषिला कार्की इस अंतरिम सरकार की कमान संभाल रही हैं। राष्ट्रपति पौडेल ने शनिवार को सरकार और चारों सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों को निर्देश दिया कि आगामी चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में कराए जाएं। उन्होंने सुषिला कार्की और उनकी मंत्रिपरिषद से कहा कि वे निर्णायक और प्रभावी ढंग से कार्य करें ताकि लोकतंत्र पर जनता का विश्वास कायम रहे।
इसे भी पढ़ें