ICC T20 World Cup 2026 Qualifiers:
नई दिल्ली, एजेंसियां। नेपाल और ओमान ने एशिया-ईएपी क्वालिफायर के सुपर सिक्स चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। यूएई की समोआ पर 77 रन की जीत के बाद दोनों टीमों की एंट्री तय हो गई। यह दोनों देशों की टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी एंट्री होगी। टूर्नामेंट का आयोजन भारत और श्रीलंका में 6 फरवरी से 7 मार्च 2026 तक होगा।
नेपाल की ऐतिहासिक वापसी
नेपाल के लेग-स्पिनर संदीप लामिछाने ने इस क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने चार मैचों में 10 विकेट लिए, जिसमें उनका औसत 9.40 और इकोनॉमी रेट छह से भी कम रहा। कतर के खिलाफ उनकी पांच विकेट की घातक गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाई और वर्ल्ड कप की राह आसान बनाई।
ओमान की दमदार गेंदबाजी
ओमान की सफलता के नायक रहे तेज गेंदबाज जितेन रमणांदी, जिन्होंने चार मैचों में सात विकेट झटके। उनका इकोनॉमी रेट 5.90 रहा और उन्होंने एशिया कप में भारत के खिलाफ भी अहम विकेट झटके थे। ओमान की गेंदबाजी इस क्वालिफायर में उनकी सबसे बड़ी ताकत साबित हुई।
भारत-श्रीलंका में होगा आयोजन
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। नेपाल और ओमान ने 2014 और 2024 के बाद तीसरी बार इस मेगा इवेंट में जगह बनाई है और इस बार दोनों टीमें बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
इसे भी पढ़ें
ODI match record win: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 200 रनों से हराकर ODI में रचा इतिहास