NEET UG exam:
नई दिल्ली, एजेंसियां। NEET UG (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट), जो देश की सबसे बड़ी मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा है, अब ऑनलाइन हो सकती है। अभी तक यह परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में आयोजित होती है। शिक्षा मंत्रालय अब कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में इसे कराने पर विचार कर रहा है। अगर यह बदलाव लागू हुआ, तो लाखों छात्रों के लिए परीक्षा देने और तैयारी करने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा।
अभी अंतिम फैसला बाकी
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय फिलहाल डेटा एनालिसिस कर रहा है ताकि यह समझा जा सके कि CBT मोड छात्रों के लिए कितना सुविधाजनक होगा। हालांकि, अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि देश के ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में कंप्यूटर और इंटरनेट की उपलब्धता सीमित है। ऐसे में डर है कि वहां के छात्रों को नुकसान न उठाना पड़े।
हर साल लाखों छात्र होते हैं शामिल
NEET UG में हर साल 20 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होते हैं। यह परीक्षा MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BSMS, BHMS, BVSc & AH और B.Sc. नर्सिंग जैसे कोर्सों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। 2025 में करीब 22 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। फिलहाल देशभर में 1,20,000 से अधिक MBBS सीटें हैं, जिनमें लगभग 56,000 सरकारी और 52,000 निजी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध हैं।
क्यों हो रहा है बदलाव पर विचार?
शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि दुनिया के कई देशों में मेडिकल और प्रोफेशनल परीक्षाएं पहले से ही ऑनलाइन हो रही हैं। भारत में भी JEE Main जैसी बड़ी परीक्षाएं CBT मोड में आयोजित होती हैं। यदि तकनीकी और इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों को दूर कर लिया जाए, तो NEET UG को भी ऑनलाइन कराना छात्रों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
नीट-यूजी : एनटीए 14 विदेशी शहरों में पांच मई को मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा