नई दिल्ली,एजेंसियां: NEET-UG 2024 में कथित पेपर लीक और अनियमितताओं से जुड़ी याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इससे पहले केंद्र सरकार, NTA और सीबीआई ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया है।
क्या NEET-UG परीक्षा रद्द होगी या फिर से होगी परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट में नीट-यूजी मामले में सबकी नजरें हैं। क्या परीक्षा रद्द कर दोबारा कराने का आदेश सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिया जाएगा।
इस मामले में कोर्ट जल्द ही अपना फैसला सुनाएगा। छात्रों ने अपनी याचिका में परीक्षा को रद्द करने और दोबारा कराने की मांग की है।
सोशल मीडिया के जरिये पेपर लीक हुआ तो दोबारा कराना होगा परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि यदि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 की शुचिता ‘नष्ट’ हो गई है और यदि इसके लीक प्रश्नपत्र को सोशल मीडिया के जरिये प्रसारित किया गया है तो दोबारा परीक्षा कराने का आदेश देना होगा।
कोर्ट ने कहा था कि यदि प्रश्नपत्र लीक टेलीग्राम, व्हाट्सऐप और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से हो रहा है, तो यह जंगल में आग की तरह फैलेगा।
इसे भी पढ़ें
NTA का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, कहा- NEET में कुछ एग्जाम सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई