रांची। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने नीट-पीजी परीक्षा सेंटर की लिस्ट जारी कर दी है। नीट-पीजी परीक्षा 11अगस्त को 2 शिफ्ट में देश के 185 केंद्रों पर होगी।
छात्रों को इस बार शिफ्ट तय करने की इजाजत नही होगी। नीट पीजी के लिए पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा के लिए शहर और सेंटर मान्य नहीं होंगे। उम्मीदवार अपनी पसंद का परीक्षा शहर 22 जुलाई रात 11:55 बजे तक चुन सकते हैं।
मेडिकल बोर्ड 19 जुलाई को परीक्षा के लिए शहर चुनने के लिए विंडो खोलेगा। इसके लिए उम्मीदवारों को natboard.edu.in,nbe.edu.in पर जाकर शहर चुनना होगा।
परीक्षा को लेकर पुराने नियमों में बदलाव भी किया जा रहा है। छात्रों को इस बार शिफ्ट तय करने की इजाजत नहीं होगी। किस शिफ्ट में कौन छात्र परीक्षा देंगे, यह एनईबी तय करेगा।
इसे भी पढ़ें
NEET Paper Leak: यूजीसी-नेट के बाद नीट पीजी परीक्षा भी स्थगित, 23 जून को होने वाली थी परीक्षा