नई दिल्ली, एजेंसियां। NEET पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री पेपर लीक से रोक नहीं पाए।
उन्होंने कहा कि NEET पे पर और UGC-NET के पेपर लीक हुए। हर परीक्षा में धांधली हो रही है। पेपर लीक मुद्दे को हम सांसद में उठाएंगे। पेपर लीक होने का नुकसान लाखों छात्रों को उठाना पड़ा है।
एजुकेशन सिस्टम को बीजेपी के पेरेंट ऑर्गेनाइजेशन ने कैप्चर किया
राहुल गांधी ने तंज कसा कि नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच की लड़ाई को रोक दिया था। इजराइल और गाजा की लड़ाई भी रोक दिया था।
हिंदुस्तान में पेपर लीक को नरेंद्र मोदी नहीं रोक रहे हैं या नहीं रोक पा रहे हैं। हिंदुस्तान के स्टूडेंट्स को नुकसान हो रहा है। यह छात्रों का फ्यूचर है।
आपके फ्यूचर के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। एजुकेशन सिस्टम को बीजेपी के पेरेंट ऑर्गेनाइजेशन ने कैप्चर कर लिया है।
जब तक इसे पलटा नहीं जाएगा, तब तक पेपर लीक जारी रहेगा। मोदी जी ने यह होने दिया है, जो कि एंटी-नेशनल एक्टिविटी है।’
इसे भी पढ़ें
नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना की सड़क पर उतरे छात्र