अबतक कुल 40 आरोपी
पटना, एजेंसियां। NEET-UG पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीसरी चार्जशीट दाखिल की है। इसमें 21 लोगों को आरोपी बनाया गया है। ये चार्जशीट पटना स्थित सीबीआई के विशेष कोर्ट में दाखिल की गई है।
आने वाले दिनों में इस केस में जैसे-जैसे तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ेगा कुछ और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की जा सकती है।
सीबीआई ने अबतक 3 चार्जशीट दायर की है, जिनमें कुल 40 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पहली चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया, दूसरे में 6 और तीसरे में 21 लोगों के खिलाफ आरोप हैं।
हजारीबाग से लीक हुआ पेपरः
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि 5 मई की सुबह NEET के पेपर्स से भरे ट्रंक हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पहुंचाए गए। ट्रंक एक कंट्रोल रूम में रखे गए।
पेपर पहुंचने के तुरंत बाद, स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और डिप्टी प्रिंसिपल इम्तियाज आलम ने मास्टरमाइंड पंकज कुमार को कंट्रोल रूम में जाने दिया।
20 सितंबर को दाखिल हुई थी दूसरी चार्जशीटः
मामले में सीबीआई ने 20 सितंबर को छह आरोपियों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें बलदेव कुमार उर्फ चिंटू, सनी कुमार, एहसानुल हक (प्रिंसिपल, ओएसिस स्कूल, हज़ारीबाग़ और सिटी कोऑर्डिनेटर हजारीबाग), मोहम्मद इम्तियाज आलम (उप-प्रिंसिपल, ओएसिस स्कूल और केंद्र अधीक्षक) ), जमालुद्दीन उर्फ जमाल (एक समाचार पत्र, हजारीबाग के रिपोर्टर) और अमन कुमार सिंह शामिल है।
चार्जशीट में IPC की धारा 120-B (आपराधिक साजिश), धारा 109 (उकसाना), धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 380 (चोरी), धारा 201 (साक्ष्य गायब होने का कारण), और धारा 411 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) लगाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें
NEET पेपर लीक में सबूतों से छेड़छाड़ की कोशिश, हजारीबाग के सील गेस्ट हाउस में घुसे लोग