NEET MDS 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट एमडीएस 2025 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है।
परीक्षा प्रवेश पत्र कल यानी 15 अप्रैल 2025 को जारी होगा। उम्मीदवारों को यह प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।
NEET MDS 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
नीट एमडीएस एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 15 अप्रैल 2025
परीक्षा तिथि: 19 अप्रैल 2025
परीक्षा पैटर्न: नीट एमडीएस परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड में एक ही सत्र में आयोजित होगी। परीक्षा में कुल 40 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, और प्रत्येक प्रश्न के लिए चार उत्तर विकल्प होंगे।
परीक्षा पूरी तरह से अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करना होगा। गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन (negative marking) होगा। बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। यह परीक्षा कुल 3 घंटे (180 मिनट) की अवधि में आयोजित की जाएगी।
NEET MDS 2025: NEET MDS एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए चरण:
- सबसे पहले natboard.edu.in पर जाएं।
- होम पेज पर “परीक्षा” टैब पर क्लिक करें और “NEET MDS” लिंक पर क्लिक करें।
- अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट करें।
- प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
हेल्पलाइन: उम्मीदवारों को यदि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या हो, तो वे एनबीईएमएस हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं। हेल्पडेस्क नंबर: +91-7996165333 (सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध)।
इसे भी पढ़ें
NEET PG 2024 का रिजल्ट जारी, 30 अगस्त को पर्सनल स्कोर कार्ड रिलीज