धनबाद,एजेंसियां। धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के एक शूटर की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जेल से अस्पताल शिफ्ट किया गया है।
उसे कोर्ट के आदेश के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है जेल में बंद स शूटर की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी।
उधर, झरिया थाना में एक आरोपी ने कीटनाशक खा लिया। दोनों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच ) में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि शनिवार को कोर्ट में पेशी के दौरान नीरज सिंह हत्याकांड के शूटर सागर की तबीयत बिगड़ गयी।
जज के आदेश पर उसे तत्काल धनबाद के एसएनएमएमसीएच ले जाया गया। पेशी के दौरान सागर ने पेप में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद जज ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया।
दूसरी तरफ, धनबाद जिले के झरिया थाना में एक आरोपी ने कीटनाशक खा लिया। उसे मेडिकल कॉलेज के औषधि विभाग में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़ें
घोर नक्सल प्रभावित बूढ़ा पहाड़ पहुंचे DC, लोगों से की मतदान करने की अपील