Neeraj Chopra:
नई दिल्ली,एजेंसियां। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद दर्जा मिला। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में नीरज को यह उपाधि दी गई। इस अवसर पर नीरज सेना की वर्दी में दिखाई दिए। सेना ने उनकी उपलब्धियों और देश के प्रति योगदान को ध्यान में रखते हुए यह सम्मान प्रदान किया। इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें