Bihar assembly elections:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA साझा घोषणा पत्र जारी करने की तैयारी में है। इस घोषणापत्र में अगले पांच साल के लिए NDA सरकार के वादों का ब्यौरा होगा और विकसित बिहार के विजन को प्रमुख रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें निवेश बढ़ाने, युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने और महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देने की बातें शामिल होंगी।
Bihar assembly elections: NDA की रणनीति
NDA की यह रणनीति सिर्फ घोषणापत्र तक सीमित नहीं है। चुनावी मैदान पर सभी पांच सहयोगी दलों की एकजुटता दिखाने के लिए पहले बूथवार कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए गए। इसके बाद जिलावार और विधानसभावार सम्मेलन किए गए, जिनमें राज्य और केंद्र के नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रणनीति और योजना साझा कर रहे हैं।
यह पहल कार्यकर्ताओं के बीच दूरियां मिटाने और गठबंधन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई है।सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन 23 सितंबर तक पूरे करने का लक्ष्य है। इसके अलावा चुनाव में बेहतर समन्वय के लिए सहयोगी दलों के नेताओं के साथ मिलकर चुनाव प्रबंधन समिति भी बनाई जाएगी। इस समिति का काम प्रचार, साझा रैलियां, चुनावी मुद्दे और रणनीति पर समन्वय सुनिश्चित करना होगा।
Bihar assembly elections: युवाओं को जोड़ने के लिए बीजेपी की अभियान
युवाओं को जोड़ने के लिए बीजेपी ने हर विधानसभा में 10,000 मोदी मित्र बनाने का अभियान शुरू किया है। ये डिजिटल सैनिक सोशल मीडिया पर सरकार के कामकाज को युवाओं तक पहुंचाने के साथ-साथ विपक्ष के प्रचार को भी काउंटर करेंगे। अभियान का उद्देश्य फर्स्ट टाइम वोटरों और युवा वर्ग को NDA की नीतियों और योजनाओं से जोड़ना है।
NDA की यह रणनीति विकास और एकजुटता का संदेश देने के साथ ही बिहार में चुनावी जीत सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।
इसे भी पढ़ें
Assembly elections: पिछले विधानसभा चुनाव के वोटर ही निकाय चुनाव में करेंगे मतदान