नयी दिल्ली, एजेंसियां। कोल इंडिया की शाखा नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी बी साईराम ने शनिवार को कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में रॉयल्टी और जीएसटी के रूप में केंद्र और राज्य के खजाने में 15,000 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि एनसीएल ने अपने कुल कोयले का 94 प्रतिशत बिजली क्षेत्र को भेजा। साईराम ने देश की ऊर्जा सुरक्षा को पूरा करने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।
एनसीएल के मुख्यालय में आयोजित सिंगरौली औद्योगिक शिखर सम्मेलन 2024 के मौके पर उन्होंने सिंगरौली क्षेत्र के समावेशी विकास में कंपनी के योगदान को भी रेखांकित किया।
शिखर सम्मेलन का आयोजन आर्थिक वृद्धि, टिकाऊ औद्योगिक वृद्धि, विविधीकरण, पूर्ण औद्योगिक क्षमता का दोहन और सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए किया गया था।
इस दौरान ऊर्जा, एल्युमीनियम, सीमेंट, रसायन और बुनियादी ढांचे जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अवसर बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इसे भी पढ़ें