जानिए क्या है पूरी घटना
अहमदाबाद, एजेंसियां। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अहमदाबाद ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी की टीम ने तीन नाइजीरियाई नागरिकों समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो किलो केटामाइन बरामद हुआ। आरोपियों ने इसे मसाले के पैकेट में छिपाकर अमेरिका भेजने की योजना बनाई थी।
तस्करी को लेकर क्या कहा NCB ने
एनसीबी ने बताया कि यह ड्रग्स तस्करी कोरियर के माध्यम से की जा रही थी और इसमें इस्तेमाल होने वाला केटामाइन अमेरिका में एक प्रतिबंधित और महंगा ड्रग है। यह ड्रग्स आमतौर पर डेट रेप ड्रग के रूप में भी उपयोग किया जाता है।
जांच के दौरान यह सामने आया कि एक प्रमुख आरोपी अदनान फर्नीचरवाला है, जो पहले पुणे में रहता था और बाद में अमेरिका में तस्करी के मामलों में शामिल हुआ था। उसे अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था और 8 दिसंबर को बंगलूरू से गिरफ्तार कर लिया गया था।
दिल्ली से तीन और आरोपी हुए गिरफ्तार
अदनान के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले दर्ज थे, और उसे ट्रैक करने में एनसीबी को गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कई बार सफलता मिली।
इसके अलावा, एनसीबी ने दिल्ली के महरौली इलाके से तीन और आरोपियों को पकड़ा—इमैनुएल इफानी न्वाओबियोरा (माइक), एकलेमे अहमेफुला जोसेफ और इमैनुएल ओसाजा। यह तीनों दिल्ली में केटामाइन की आपूर्ति कर रहे थे। एनसीबी ने बताया कि केटामाइन के स्रोत का पता लगाने के लिए अब भी जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें
आज विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद होगा 6000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश