नयी दिल्ली, एजेंसियां : गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज 10 करोड़ रुपये में ‘गेम्स24×7’ से ‘अल्टीमेट तीन पत्ती’ (यूटीपी) से संबंधित बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) हासिल करेगी।
कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। यूटीपी 2015 में शुरू हुई थी।
यह कंपनी सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से एक मुफ्त कार्ड गेम है। यह खिलाड़ियों को कोई वास्तविक पैसा नहीं देती है।
कंपनी ने कहा, “उसकी अनुषंगी कंपनी नेक्स्ट वेब मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने चार अप्रैल, 2024 को हुई अपनी बैठक में ‘अल्टीमेट तीन पत्ती’ कैजुअल फ्रीमियम कार्ड गेम सॉफ्टवेयर और संबंधित ट्रेडमार्क से संबंधित सभी बौद्धिक संपदा अधिकारों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
इसे भी पढ़ें
तिहाड़ जेल में छह महीने रहने के बाद ‘अन्याय, तानाशाही’ से लड़ने का संकल्प मजबूत हुआ: संजय सिंह