रांची : जिले के मैकलुस्कीगंज में मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने भारी उत्पात मचाया।
नक्सलियों ने बीएसएनएल कंपनी के केवल बिछाने में लगे कंटेनर को आग के हवाले कर दिया। यह घटना मैकलुस्कीगंज-चामा रोड पर हुई।
इस घटना में कंटेनर में सो रहे एक मजदूर की जलकर मौत हो गई। वह कूक का काम करता था। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने कंटेनर को निशाना बनाते हुए पहले रुकवाया, लेकिन चालक मौके से भाग गया।
कुछ देर बाद नक्सलियों ने गाड़ी में आग लगा दी, जिससे गाड़ी में बैठे व्यक्ति की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें