Naxalites put up posters:
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर क्षेत्र में नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर 3 अगस्त को बंद का ऐलान किया है। उन्होंने इसे लेकर जगह-जगह बैनर व पोस्टर लगाए हैं।
शहीद सप्ताह मना रहे नक्सलीः
नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद दिवस सप्ताह मना रहे हैं। साथ ही नक्सलियों ने 3 अगस्त को झारखंड सहित पांच राज्य में बंद का आह्वान किया है। इसे लेकर ही भाकपा माओवादी संगठन ने पोस्टरबाजी कर क्षेत्र में दहशत फैलाने का प्रयास किया है।
पुलिस ने जब्त किया पोस्टर-बैनरः
नक्सलियों ने मनोहरपुर-जराईकेला व मनोहरपुर-जामदा मुख्य मार्ग पर स्कूल बोर्ड, डुकरीडीह गांव के चौक, पात्थरबासा गांव के चौक सहित कई जगहों पर बैनर व पोस्टर लगाए हैं। सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बैनर व पोस्टर को जब्त कर ले गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें